उज्जैन/ब्यूरो। शनिचरी अमावस्या को त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ, शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर स्नान के बाद शनि व नवग्रह मंदिर के दर्शन का लाभ लिया मान्यता अनुसार जूते चप्पल व कपड़े घाट पर ही छोड़े।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर के साथ-साथ घाट क्षेत्र में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था की गई साथ ही स्नान के लिए फव्वारे, घाट पर वस्त्र बदलने के लिए पृथक से चैंजिंग रूम, बड़े डस्टबिन एवं जिन श्रद्धालुओं द्वारा मन्नत के कपड़े एवं जूते चप्पल छोड़े जाते हैं उन्हे एकत्रित करने हेतु भी व्यवस्थाएं की गई।
अमावस्या को ध्यान रखते हुए निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अन्य प्रमुख घाटों पर भी इसी प्रकार से सफाई अमले द्वारा साफ सफाई बनाई रखी गई जिससे श्रद्धालुजन भी संतुष्ट नजर आएं।
मप्र जनसंपर्क अधिकारी संघ ने स्व भदौरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया
रुद्रपुर सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में लगी खतरनाक आग, हुआ ये हाल
इस हॉलीवुड सिंगर के फिगर के दीवाने हुए फैंस...एक झलक पाने के लिए रहते है बेताब