1- संकट में मदद तो सिर्फ प्रभु ही करते हैं, संसार तो मात्र एक माध्यम होता है ।
2- आपकी सच्ची प्रार्थना प्रभु द्वारा कभी टाली नहीं जाएगी ।
3- आस्था का मतलब है अंधेरे में भी प्रभु पर भरोसा रखना ।
4- प्रभु हमें स्वस्थ रखेंगे, क्षमा करेंगे और आशीर्वाद देंगे ।
5- प्रभु में आस्था हमें रोशनी दिखाती है जब हमारी आँखें हमें अंधेरा दिखाती है ।
6- सिर्फ प्रभु ही आपके जीवन के तुफानों को शान्त कर सकते हैं ।
7- बिना शर्त हमें प्रेम करने के लिए प्रभु को धन्यवाद दें ।
8- प्रभु की थोड़ी-सी स्तुति बहुत सारे कष्टों और दुःखों का नाश कर देती है ।
9- विपदा में प्रभु हमारे साथ अकेले खड़े होते हैं और हमें टूटने से बचाते हैं ।
10- प्रभु हमें प्रोत्साहित करते हैं जब हम मैदान छोड़ना चाहते हैं ।
11- प्रभु हमारा मार्गदर्शन करते हैं जब स्थितियां भ्रामक लगती है ।
12- प्रार्थना इसलिए मत करें कि प्रभु से कुछ चाहिए, बल्कि जो प्रभु ने दिया है उसका शुक्रिया करने के लिए प्रार्थना करें ।
13- प्रभु के प्रिय बने तो फिर प्रभु की कृपा बरसेगी ।
14- हम प्रभु को तीव्र संकल्प से प्राप्त कर सकते हैं ।
15- जो प्रभु का गुणगान करता है वह प्रभु के समीप पहुँच जाता है ।
16- प्रभु की भक्ति हमने नहीं की तो जीवन में परमानंद कभी भी प्राप्त नहीं होगा ।
17- कभी भी जीवन में भक्ति की उपेक्षा नहीं करें क्योंकि भक्ति प्रभु को पाने का सर्वोच्च साधन है ।
18- संसार की कोई भी मौज आपको वह आनंद नहीं दे सकती जो प्रभु भक्ति देती है ।
19- प्रभु अपने भक्तों को आनंद बांटते हैं ।
20- संसार को छोड़े बिना हम प्रभु को नहीं पा सकते ।
KFC और पिज़्ज़ा हट ऑपरेटर सैफायर फूड्स ने SEBI में दाखिल किया IPO
कर्नाटक HC ने 16 मस्जिदों को लाउड स्पीकर पर हलफनामा दाखिल करने का दिया आदेश
लड़कियों को अगवा कर जबरन निकाह, सड़कों पर लगा लाशों का ढेर... अफ़ग़ानिस्तान को नरक बना रहा तालिबान