देवशयनी एकादशी पर करें राशि के अनुसार उपाय

देवशयनी एकादशी पर करें राशि के अनुसार उपाय
Share:

हर साल देवशयनी एकादशी आती है जिसे देव प्रबोधिनी एकादशी के समान पवित्र माना जाता है. ऐसे में आप सभी को बता दें कि इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जाता है और इस साल यह एकदशी 1 जुलाई 2020 को है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं राशि अनुसार उपाय जो आप कर सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं.

राशि अनुसार उपाय -

मेष- * दान एवं उपाय- सरसों के तेल का दान गरीबों को दें.

वृषभ- * दान एवं उपाय- ज्वार गरीब व गौशाला में दान दें.

मिथुन - * दान एवं उपाय- उड़द के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को डालें.

कर्क- * दान एवं उपाय- भगवान शिव पर बेलपत्र अर्पित करें.

सिंह- * दान एवं उपाय- मां भगवती के श्रीचरणों में गुलाब के 108 फूल अर्पित करें.
कन्या- * दान एवं उपाय- वट वृक्ष के पेड़ में जल अर्पित करें.

तुला- * दान एवं उपाय- गरीब कन्याओं को दूध और दही का दान दें.

वृश्चिक- * दान एवं उपाय- साबुत मसूर सफाई कर्मचारी को दान में दें.


धनु- * दान एवं उपाय- अंधे व्यक्ति को भोजन कराना लाभकारी रहेगा. चने की दाल कुष्ठ रोगियों को दें.

मकर- * दान एवं उपाय- बाजरा पक्षियों को डालें.

कुंभ- * दान एवं उपाय- 800 ग्राम दूध अपने ऊपर से 8 बार उतार कर 800 ग्राम उड़द के साथ बहते पानी में प्रवाह कर दें.

मीन- * दान एवं उपाय- मिट्टी के पात्र में श्रद्धानुसार शहद भरकर मंदिर में रखकर आ जाएं या वीराने में दबा दें.

36 शुभ योगों के साथ आ रहा है सावन का पवित्र महीना

यहाँ जानिए साल 2020 के सावन सोमवार व्रत की तिथियां

6 जुलाई से शुरू होगा सावन का महीना, जानिए धार्मिक महत्व

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -