डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL), भारत सरकार (रेलवे मंत्रालय) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव तथा जूनियर मैनेजर के कुल 1074 पोस्ट पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल dfccil।com के जरिये 23 मई 2021 तक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता:
एग्जीक्यूटिव तथा जूनियर मैनेजर (सिविल) के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। जबकि जूनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 60% से कम अंकों के साथ मार्केटिंग/ बिजनेस ऑपरेशन / कस्टमर रिलेशन / फाइनेंस में दो MBA/ PGDBA/PGDBM/PGDM होना चाहिए।
पदों का विवरण:
जूनियर मैनेजर- 111 पद
एक्जीक्यूटिव- 442 पद
जूनियर एक्जीक्यूटिव - 521 पद
कुल पद- 1074
आयु सीमा:
जूनियर मैनेजर- 18-27
एग्जीक्यूटिव - 18-30
जूनियर एग्जीक्यूटिव - 18-30
आवेदन शुल्क:
जूनियर मैनेजर (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) - 1000 रुपये
एक्जीक्यूटिव (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) - 900 रुपये
जूनियर एक्जीक्यूटिव (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) - 700 रुपये
वेतनमान:
एग्जीक्यूटिव- 30,000 से 1,20,000 रुपये प्रति माह तक
जूनियर एग्जीक्यूटिव - 25,000 से 68,000 रुपये प्रति माह तक
जूनियर मैनेजर- 50,000 रुपये प्रति माह से 1,60,000 रुपये प्रति माह तक
चयन प्रक्रिया:
DFCCIL में निकली इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
UPSC ने स्थगित की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, जानिए क्या है नई तारीख?
पिछले साल लॉकडाउन में खुद हुए थे बेरोज़गार, आज उनकी वजह से पलते हैं 70 परिवार