भारत ने पाकिस्तान को चेताया, जवाबी कार्रवाई का हमारा अधिकार सुरक्षित

भारत ने पाकिस्तान को चेताया, जवाबी कार्रवाई का हमारा अधिकार सुरक्षित
Share:

नई दिल्ली: दोनों देशों के सेना के शीर्ष अधिकारियों की हुई बातचीत में भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि आपके द्वारा जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास संघर्ष विराम के उल्लंघन के खिलाफ समुचित जवाब का हम अपना अधिकार सुरक्षित रख रहे हैं.सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जर्नल एके भट्ट ने सोमवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से टेलीफोन पर हुई बातचीत में यह बात कही.

इस बारे में थलसेना के प्रवक्ता लेफ्टीनेंट कर्नल अमन आनन्द ने बताया कि डीजीएमओ ने पाकिस्तान से यह बात स्पष्ट रूप से कही कि भारतीय थलसेना किसी भी संघर्ष विराम पर जवाबी कार्रवाई के अपने अधिकार को सुरक्षित रखती है. भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखने को लेकर भी गंभीर है, बशर्ते, सामने वाला पक्ष से भी ऐसा ही व्यवहार हो.

उल्लेखनीय है कि थल सेना प्रवक्ता केअनुसार इस वार्ता की शुरुआत पाकिस्तानी कमांडर मेजर जनरल शमशाद मिर्जा की पहल पर हुई.आनंद ने कहा कि पाकिस्तान के जवाब में भारतीय डीजीएमओ ने संघर्ष विराम के उल्लंघन की सभी घटनाओं की शुरुआत पाकिस्तान की ओर से ही हुई है तथा भारतीय थल सेना ने केवल समुचित जवाब दिया है.

भारतीय सैनिक गोलाबारी की पहल तभी करते हैं जब नियंत्रण रेखा के पास पाक चौकियों के बेहद नजदीक से सशस्त्र घुसपैठिए भारतीय सीमा में आने की कोशिश करते हैं. भारत ने इस बात को दृढ़ता से रखा कि पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों कि मदद से एलओसी पर घुसपैठ का क्रम जारी है, जिससे शांति एवं आतंरिक सुरक्षा स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.

यह भी देखें

वैध वीज़ा पर भेजा जाता था पाकिस्तान,दी जाती है पीओके में आतंक की ट्रेनिंग

पाकिस्तानी पायलट की अधूरी नींद से खतरे में पड़े हवाई यात्री

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -