श्रीनगर : पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चदूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोग सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश करने लगे. उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव किया. ऐसे में सुरक्षाबलों की फायरिंग में 3 शख्स की मौत हो गई. अब इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एस पी वेद ने कहा है कि, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव करने वाले युवा खुद ही आत्महत्या कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि युवाओं को भड़काया जा रहा है. उन्हें गुमराह कर सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने के लिए एनकाउंटर की जगह भेजा जाता है. इसके बाद भी हम उकसावे की कार्रवाई नहीं करते. हम कम से कम नुकसान हो ऐसा सोचते है, लेकिन गोलियां किसी को नहीं पहचानतीं है. युवाओं को एनकाउंटर के वक्त घर पर ही रहना चाहिए.
गौरतलब है कि राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी सुरक्षाबलों पर किए जाने वाले पथराव की निंदा की और कहा कि इस तरह से आतंकवाद का साथ देना ठीक नहीं है.
कश्मीर के पत्थरबाजों की अब खैर नहीं, नजर रखेगा CRPF का तीसरा नेत्र
आतंकी मुठभेड़ के दौरान भीड़ के पथराव से 60 जवान घायल
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में नागरिकों ने किया पथराव, सीएम महबूबा मुफ्ती ने की निंदा