ढाका हमले के आतंकी का श्रद्धा कपूर से कनेक्शन, पढ़िए पूरी स्टोरी

ढाका हमले के आतंकी का श्रद्धा कपूर से कनेक्शन, पढ़िए पूरी स्टोरी
Share:

ढाका : शुक्रवार को ढाका के एक रेस्टोरेंच में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए सभी 6 आतंकियों के बारे में कहा जा रहा है कि ये सभी बड़े स्कूलों के पासआउट स्टूडेंट थे और सभी अमीर घरों से तालुक्क रखते थे। इनमें से एक रोहन इब्ने इम्तियाज बांग्लादेश की रुलिंग पार्टी के नेता का बेटा है, जबकि दूसरा आतंकी निब्रस इस्लाम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का फैन था और उनसे मिल भी चुका है। इससे जुड़ा फोटो भी सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है, जिस पर नेट यूजर्स को हैरानी हो रही है। अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, निब्रस बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर के साथ हाथ मिलाते हुए देखा जाता है। वीडियो के कैप्शन में "श्रद्धा कपूर यू ब्यूटी" लिखा है।

इस उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में हुए हमले में 20 विदेशी नागरिक व एक भारतीय युवती की हत्या हो गई थी। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। मारे गए आतंकियों में से एक शमीम मबाशिर ढाका के टॉप स्कूलों में से एक स्कूलोस्टिका से पास आउट था।

रोहन भी यहीं का स्टूडेंट रह चुका है। निब्रस इस्लाम नाम का आतंकी टर्किश होप स्कूल के अलावा मलेशिया की मोनाश यूनिवर्सिटी का भी स्टूडेंट रह चुका है। उसके फेसबुक पेज पर श्रद्धा कपूर से हाथ मिलाते हुए फोटो भी मौजूद है। रोहन बांग्लादेश की रुलिंग पार्टी के नेता एस एम इम्तियाज का बेटा है।

ढाका सिटी चैप्टर के मेंबर और बांग्लादेश ओलिंपिक एसोसिएशन के डिप्टी सेक्रेटरी हैं। उन्होने 4 जनवरी को पुलिस में बेटे के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस्लाम के नाम पर कैसे इन युवाओं का ब्रेनवॉश किया गया। ये सारे कैसे आतंकी हमले के लिए मोटिवेट हुए।

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के सलाहकार हुसैन तौफीक इमाम ने इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई थी। इमाम के अनुसार, हमला करने वाले लोकल थे। उन लोगों ने इंडियन स्टूडेंट तारिषि जैन समेत बाकी विदेशियों की जिस तरह हत्या की, उससे लगता है कि ये जमात-उल-मुजाहिदीन की करतूत है, और जमात को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई मदद करती है।

पुलिस के मुताबिक हमला करने वालों की संख्या 7 थी। हांला कि कई खबरों में संख्या 9 भी बताई जा रही है। जिनमें 6 आतंकी मारे गए। बांग्लादेश के पुलिस चीफ शाहिद-उल-हक ने शनिवार को कहा कि सभी आतंकी बांग्लादेश के थे। उन्होने बताया कि 7 में से 5 के बारे में हमें जानकारी थी। अन्य की तलाश की जा रही थी, इससे पहले अटैक हो गया। हमले की जिम्मेदारी आईएस व अलकायदा ने ली थी, लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -