KKK10 : धर्मेश ने बताया टास्क के दौरान का अनुभव

KKK10 : धर्मेश ने बताया टास्क के दौरान का अनुभव
Share:

टीवी के जाने माने और फिल्मों के डांस गुरु धर्मेश येलांदे ने अपनी प्रतिभा में एक और कला को मौजूद कर लिया है। असल में 'खतरों के खिलाड़ी' के 10वें सीजन में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वालों में धर्मेश का नाम काफी ऊपर है परन्तु 'खतरों के खिलाड़ी' में रोज डर का सामना करना धर्मेश को रोज आत्महत्या करने जैसा लगता है। एक मिडिया रिपोर्टर से बात करते समय धर्मेश कहते हैं की, 'आप जितनी भी तैयारी करके जाओ, परन्तु वहां सब धरी रह जाती है। धमाके के बीच में खड़े रहना, बिना दरवाजे के हेलीकाप्टर से नीचे फेंकना। 

सुरक्षा सब है परन्तु टास्क करने के लिए दिल तो गवाही नहीं देता न। हर रोज चुनौतीपूर्ण टास्क होते हैं। ऐसा लगता है जैसे रोज सुबह उठकर आत्महत्या करने जा रहे हैं परन्तु उसका एक अलग ही मजा है।' इसके साथ ही शो में तैयारियों को धता बताने वाली व्यवस्था के बारे में धर्मेश कहते हैं, ‘इस शो में कोई भी तैयारी काम नहीं आती है । वहीं जहां स्टंट करना होता है वहां काले शीशे वाली गाड़ी में लेकर जाते हैं और जाकर सीधा डर के सामने छोड़ देते हैं। इसके साथ ही कोई सोचने और समझने का वक्त नहीं मिलता, बस सीधे जाकर भिड़ना होता है।‘ 

अपने सबसे बड़े डर के बारे में बताते हुए धर्मेश कहते हैं, ‘शो में मेरा अमृता के साथ एक स्टंट था जिसमें एक हेलीकॉप्टर पर एक सोफा लटकाया गया था। इसके साथ ही मुझे नीचे से उस सोफे पर चढ़ना था और उस पर लगे सभी झंडों को इकट्ठा करना था।वहीं  झंडे इकट्ठे करने के बाद मुझे बिना सुरक्षा के पानी में कूदना था। वहीं यह टास्क मेरे लिए बहुत मुश्किल था।’ इसके साथ ही शो के होस्ट रोहित शेट्टी से धर्मेश पहली बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर ही मिले। इसके अलावा रोहित के बारे में वह कहते हैं, ‘रोहित सर की सोच बहुत ही सकारात्मक है। वह अपनी तरफ से हर टास्क को बहुत ही सरल बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं हर प्रतियोगी को वह कुछ ऐसे शब्दों से प्रेरित करते हैं कि बुरे से बुरा खिलाड़ी भी टास्क में अच्छा प्रर्दशन कर सकता है।‘ 

सिद्धार्थ शुक्ला ने साइन किया एक प्रोजेक्ट, सेट की कुछ तस्वीरें हुई लीक

शहनाज़ पर कमेंट करने के बाद ट्रोलर्स ने लगा दी शहज़ादा की क्लास

बिग बॉस के बाद माहिरा-आसिम की खुली किस्मत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -