चिंटू प्रजापत ने मारवाड़ी डीजे सॉन्ग धोळी धोळी ध्वजा उठा निर्देशित किया है. इसे राजस्थान म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया जा चुका हैं. इस लेटेस्ट गाने में प्रकाश माली और ममता रंगीली ने अपनी आवाज दी हैं. सॉन्ग का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने दिया हैं.
गीत में दिखाया गया है कि बाबा की ध्वजा उठाकर भक्त रूणिचा की ओर जा रहे हैं और बाबा का जयकारा भी लगा रहे हैं. रूणिचा के मार्ग में जगह-जगह भंडारे लगे हुए है और भक्त प्रसादी का आनंद लेते हुक चले जा रहे हैं.
Dholi Dholi Dhwaja Utha Song Lyrics
धोळी धोळी ध्वजा उठा बाबा की यात्रा रूणिचा चाली
रूणिचा चाली यात्रा रूणिचा चाली
धोळी धोळी ध्वजा उठा बाबा की यात्रा रूणिचा चाली
आंकड़ कांकड़ में भंडारा गजब बाबा का लागे
बाबा का लागे भंडारा बाबा का लागे
आंकड़ कांकड़ में भंडारा म्हारा बाबा का लागे
सड़कया धोळी पड़गी देख यात्रा चाली बाबा के
चाली बाबा के यात्रा चाली बाबा के
सड़कया धोळी पड़गी देख यात्रा चाली बाबा के
आग्यो ब्रह्माजी को मंदिर पुष्कर धोकता चाला
धोकता चाला पुष्कर धोकता चाला
आग्यो ब्रह्माजी को मंदिर पुष्कर धोकता चाला.
यह भी पढ़ें...
साल का सबसे हिट राजस्थानी भजन, अरे खावा पीवा नाचा गावा...
जबरदस्त हिट मारवाड़ी सॉन्ग, रिमझिम-रिमझिम बरसे मेवड़लो
धोली धोली ध्वजा हाथा में उठेला, ले चाल म्हारी गौरी रूणिचा पैदल चाला
भर-भर मिनस फाग़न आयो, अब तो दारू पीबा दे
सेल्फी के रंग में रंगा राजस्थानी गाना, नखराली ब्यान सेल्फी को आगो रे जमानो....