नई दिल्ली : आईपीएल 10 की पुणे वारियर्स इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) ने इंदौर के होलकर मैदान मे एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, अब वो भारत के पहले ऐसे खिलाडी बन गए है जिन्होंने 250 टी-20 मैच खेले है.
ज्ञात हो आपको बीते दिन पुणे वारियर्स इंडिया और किंग्स XI पंजाब के बीच मुकाबला होलकर स्टेडियम मे हुआ था. हालांकि कि उस मैच मे धोनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन हां उन्होने एक रिकॉर्ड ज़रूर अपने नाम कर लिया और अब वो भारत मे सबसे ज़्यदा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाडी बन गए है साथ ही श्रेणी मे दूसरा नाम सुरेश रैना का आता है इन्होने अब तक 246 मैच खेले है, इस टी-20 रिकॉर्ड मे इंटरनेशनल और आइपीएल समेत बाकी सभी टूर्नामेंट में खेले गए टी-20 मैच भी शामिल हैं.
बता दे आपको धोनी ने ये 250 मुकाबले भारत, इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग सुपरजायंट और झारखण्ड के लिए खेले हैं. हालांकि धोनी अपने इस 250वें मैच मे कुछ अच्छा नहीं कर पाए 11 गेंदों पर 5 रन बनाकर स्वप्निल सिंह की गेंद पर आउट हो गए
गंभीर ने किया ऐसा कि अब उन्हें है पत्नी की पिटाई से डर
वॉर्नर ने थमाया बासिल थंपी को जूता, पढ़िए क्या है पूरा मामला