नई दिल्ली: हर कोई यह जानना चाहता है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप तक खेलेंगे या नही. वही धोनी ने इस बात को इशारो ही इशारो में कह भी दिया है.
दिल्ली के एक इवेंट में पहुंचे धोनी से एक मीडिया रिपोर्टर ने पूछा लिया कि आप आगामी वर्ल्ड में खेलेंगे. जिसका जवाब धोनी ने दबी ज़ुबा में देते हुए कहा कि कुछ भी 100 प्रतिशत नहीं होता अभी वर्ल्ड के लिए दो साल है इन दो सालो में बहुत कुछ हो सकता है, खासतौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल की बात करे तो वह बहुत कठिन शेड्यूल होता है. दो सालो में आप थोड़े विंटेज कार बन जाते है. उसके बाद धोनी ने कहा कि, जैसा मै अभी खेल रहा हु उससे तो लगता है कि मै आसानी से खुद को 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप तक ले जा पाउंगा.
वही धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी का मानना है कि जून में होने वाला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच के बाद ही धोनी के भविष्य का फैसला होगा.
आखिर क्या है पुजारा की फिटनेस का राज़ ? जानिए उनकी जुबानी
विराट के पक्ष में बोले पूर्व चीफ अनुराग, ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी और BCCI को लताड़ा
ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान ने की विराट की जमकर तारीफ