नई दिल्ली: वनडे और टी-20 मैच से कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने झारखण्ड टीम की कमान संभालने का फैसला लिया और टीम की जिम्मेदारी को संभालते हुए उन्होंने 13 साल बाद ट्रैन में सफर किया.
धोनी के फैंस को यह जानकर ख़ुशी होगी की उनके पसंदिता कप्तान धोनी विजय हजारे ट्राफी में झारखण्ड टीम के लिए कप्तानी करेंगे. जिससे वो एक बार फिर धोनी को कप्तनी करते देख सकेंगे. बताते चले कि धोनी अपनी पूरी टीम के साथ ट्रैन से कोलकाता के लिए रवाना हो चुके है. वही अपने ट्रैन के सफर को याद करते हुए धोनी ने कहां कि, कभी हम जनरल बोगी में ट्रेवल किया करते थे.13 साल के बाद ट्रेन में चढ़ रहा हूं. सफर लंबा है बहुत मजा आएगा, टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ बात करेंगे, इंज्वाय करूंगा.
उसके बाद धोनी कहते है जब हम खड़गपुर में टीटीई थे तो ट्रेनिंग के लिए जमशेदपुर स्थित रेलवे ट्रेनिंग स्कूल सिन्नी कई बार ट्रेनिंग के लिए आए.
IPL शुरू होने से पहले इस टीम के कप्तान बने धोनी
विराट अनुष्का के बजाय आएगे आलिया के साथ
नीलामी के पैसो से खरीदूंगा घर, सिराज