अपनी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि वो धोनी को अपने पिता जैसा मानते हैं। उन्होंने अपने और धोनी के रिश्तों के बारे में बताया और कहा हमारे रिश्ते काफी पारवारिक हैं। हम एक दूसरे के बहुत नजदीक हैं। उन्होंने बताया कि धोनी पिता की तरह देखरेख करते हैं। उन्होंने बताया जब में इंडिया टीम में पहली बार सेलेक्ट हुआ था तो मुझे स्पीच देनी थी, और में इंग्लिश बोलना जानता नहीं था।
मैं काफी नर्वस था। तब मेरा सभी ने हौसला बढ़ाया था और कहा कि कोई बात नहीं है। उन्होंने कोहली और धोनी के बारे में कहा कि दोनों ही अच्छे कप्तांन हैं। टीम एक परिवार की तरह है। खिलाडि़यों के बीच का भाईचारा टीम की ताकत है। परिवार में भी सहमति और असहमति होती है, लेकिन टीम की खासियत यह है कि सभी एक-दूसरे की सफलता में खुश होते हैं।
आपको बता दे इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान शमी चोटिल हो गए थे जिसके कारण शमी को सीरीज के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा था। अपनी चोट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं अब ऐसी स्थिति में पहुंच गया हूं, जहां थोड़ा सा भी दर्द साफ तौर पर महसूस होता है और यदि थोड़ी भी सूजन हो तो उसका इलाज कराना होता है। मैं ऐसी स्थिति में खेलते रहकर कोई जोखिम नहीं उठा सकता हूं। इसलिए परिवार से दूर रहकर इस चोट से उबर रहा हूं और अब मुझे टीम में वापसी का इंतजार है।