पुणे: विराट कोहली कप्तान बनने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नज़र आए इसमें उन्होंने कई ऐसी बीते कही जिसकी किसी को भी उम्मीद नही थी. उन्होंने बातो ही बातो में कह डाला की महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए बेशकीमती है.
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली वनडे सीरीज में अपनी कप्तानी उतरने से पहले मीडिया से कहां कि, 'उन्हें DRS से ज़्यादा भरोसा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह पर है. वनडे टी-20 मैच में भले ही कप्तानी का तरीका मेरा हो लेकिन धोनी की सलाह मेरे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
वही विराट ने धोनी की तारीफ की हुए कहां कि उनका रिकॉर्ड उनकी कहानी बयां करता है. अब उनके पास अपनी बैटिंग में नए एक्सपेरिमेंट करने का मौका रहेगा. बता दे कि युवराज सिंह और धोनी मिलकर मिडल ऑर्डर को ज्यादा मजबूती देंगे. विराट ने कहां कि, ''मुझे यकीन है कि अब धोनी पर कोई बोझ नहीं है. अब वे बतौर बैट्समैन ज्यादा अच्छी तरह से खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं. अब उनके पास अपनी बैटिंग में नए एक्सपेरिमेंट करने का मौका है.
युवराज की वापसी को लेकर धोनी पर फिर बरसे योगराज