तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'उनका नाम इतिहास में लिखा जाएगा.' आप सभी जानते ही होंगे धोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. वहीं अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन हाँ आईपीएल में अब भी उनके जलवे बरकरार रखने वाले हैं. ऐसे में डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि 'धोनी का युग याद किया जाएगा और उनके "फुर्तीले कप्तानी" को श्रेय दिया जाएगा.'
#MSDhoni's name will be etched in history for leading the Indian cricket team in 331 international matches and for being the only #captaincool to win 3 championships for the nation.
— Edappadi K Palaniswami (@CMOTamilNadu) August 16, 2020
His laurel and fame will be cherished by every Indian. pic.twitter.com/KBDJwoRt5V
इसके अलावा अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने धोनी के आत्म-विश्वास की सराहना की. आप सभी को हम यह भी बता दें कि धोनी ने टीम इंडिया का नेतृत्व 3 आईसीसी ट्रॉफी में किया है जिसमें उन्होंने अपनी टीम को विजेता भी बनाया है. जी दरअसल इस लिस्ट में टी20 वर्ल्ड कप 2007, 2011 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 भी शामिल है. बीते दिनों धोनी ने एक पोस्ट की और अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद. शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए.'
वहीं धोनी के रिटायरमेंट के कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की. आपने देखा होगा उस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपके साथ खेलना काफी शानदार रहा महेंद्र सिंह धोनी. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं. शुक्रिया भारत. जय हिंद.'
तमिलनाडु में सामने आए 5,871 नए कोरोना संक्रमण के मामले
तमिलनाडु के CM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माँगा 9000 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान