आप सभी को बता दें कि सोमवार यानी 10 जून 2019 को धूमावती जयंती मनाई जाती है और ऐसे में हिन्दू धर्म के अनुसार ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मां धूमावती जयंती मनाई जाती है. इसी के साथ इस दिन दस महाविद्या का पूजन करते हैं. कहते हैं इस दिन विशेषकर काले तिल को काले वस्त्र में बांधकर मां धूमावती को चढ़ाने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कहते हैं मां धूमावती के दर्शन से संतान और पति की रक्षा होती है और मां भक्तों के सभी कष्टों को मुक्त कर देने वाली देवी है. कहते हैं ऐसी परंपरा है कि इस दिन सुहागिनें मां धूमावती का पूजन नहीं करती हैं, बल्कि केवल दूर से ही मां के दर्शन करती हैं. इसी के साथ इस दिन धूमावती देवी के स्तोत्र का पाठ, सामूहिक जप-अनुष्ठान आदि करते हैं. आइए जानते हैं माता का मंत्र.
मंत्र : * ॐ धूं धूं धूमावत्यै फट्।।
* धूं धूं धूमावती ठ: ठ:।
मां धूमावती का तांत्रोक्त मंत्र
* धूम्रा मतिव सतिव पूर्णात सा सायुग्मे।
सौभाग्यदात्री सदैव करुणामयि:।।
रुद्राक्ष की माला से 108 बार, 21 या 51 माला का इन मंत्रों का जाप करें. इसी के साथ इस दिन मां की विशेष कृपा पाने के लिए उपरोक्त मंत्रों के जाप के साथ-साथ पूरे मन से माता का पूजन करना चाहिए, इससे मनोवांछित फल मिल जाता है.
गुरूवार को करें यह विशेष टोटका आएगा खूब पैसा