दुनिया में बड़े बड़े नेटवर्क हैं और उन्ही नेटवर्क्स में से है भारत का रेल नेटवर्क। यानी रेल मार्ग, जहाँ हम प्रकृति के अनोखे नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। एक यही नेटवर्क है जो सबसे लंबा होता है। ऐसे तो कई हुनर हमे देखने को मिलते हैं जो इंजीनियर्स द्वारा बनाये जाते हैं। जो हम बताने जा रहे हैं वो भी एक बेहतरीन हुनर है इंजीनियर्स का। यु तो रेलमार्ग आपने हमेशा सीधे सीधे ही देखे होंगे जिसमे डायमंड क्रासिंग कभी नही देखी होगी। आम तौर पर ऐसी क्रासिंग होती नही है। लेकिन आपको ये नज़ारा नागपुर के स्टेशन पर देखने को मिल सकता है।
जी हाँ, नागपुर के स्टेशन पर दो रेल क्रॉस करने के लिए एक डायमंड क्रासिंग बनाया है। अब ये तो समझ में आता ही है की एक ही समय पर दो ट्रैन क्रॉस नही हो सकती है। तो अब जैसे भी क्रॉस होंगी उसे बताने के लिए हम आपके लिए ये विडियो लाये हैं जिसमे आपको आसानी से समझ आजायेगा।
21 रूपये में मिली साड़ी तो लगी ऐसी भीड़ की बुलाना पड़ी पुलिस