हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' में काम करके अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपनी ख़ुशी जाहिर की. उनका कहना कि इस फिल्म के जरिये उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल दिखने का अवसर मिला है. जो कि उनके लिए बेहद खास है. फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया कि, फिल्म में उन्होंने एक सशक्त महिला की भूमिका में नज़र काम किया है . जिसके लिए उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल को काफी डेवलप किया है. उन्होंने फिल्म के मुख्य किरदार के बारे में कहा कि यह एक नायक और नायिका कहानी नहीं इसलिए इसका हर किरदार मुख्य है.
बता दें कि डायना पेंटी फिल्म 'कौकटेल',हैप्पी जग जाएगी, और लखनऊ सेण्टर जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. फिल्म परमाणु में उनके साथ जॉन अब्राहम और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नज़र आए.परमाणु :द स्टोरी ऑफ पोखरण' का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है.फिल्म 'परमाणु :द स्टोरी ऑफ पोखरण' की कहानी साल 1998 में राजस्थान के पोखरण में हुए दूसरे परमाणु परीक्षण पर आधारित है. जॉन अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर से जुटे हुए हैं. फिल्म को जॉन अब्राहम ने अपने प्रोडक्शन 'जेए एंटरटेमेंट' के बैनर तले बनाया है. इस फिल्म को 35 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.
तैमूर की मम्मी की वजह से बर्बाद हुआ इस एक्टर का करियर
कार्तिक आर्यन के स्टेज डांस ने मचाया धमाल, देखिये वीडियो और फोटोज