जयपुर: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों एक कथित 'रशियन' कांड की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं, और सोशल मीडिया पर इस मामले से राज्य के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का नाम जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दिल्ली की एक होटल में बैरवा के साथ एक रूसी नागरिक की मौजूदगी की बात सामने आई है, जिसका CCTV फुटेज पार्टी के आलाकमान तक पहुंचा है। इस खबर के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ये मामला उठाया था, उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, 'भाजपा, राजस्थान, दिल्ली, होटल ले मेरेडियन, रशिया...!' हालाँकि, सुप्रिया ने किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन कांग्रेस समर्थित हैंडल्स से इस मामले में प्रेमचंद बैरवा का नाम जोड़ा जा रहा है। इससे जुड़ी कोई खबर ना मेन स्ट्रीम मीडिया में है, न कोई फोटो-वीडियो है और ना ही दूसरा कोई ठोस सबूत, फिर भी रशियन कांड राजस्थान में सियासी शिगूफा बना हुआ है।
BJP
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 3, 2024
⬇️
Rajasthan
⬇️
Delhi
⬇️
Le Meridien Hotel
⬇️
Russia
????????????
अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, तमाम बातें सोशल मीडिया पर हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग यहाँ तक दावा कर रहे हैं कि इस कांड के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया है, लेकिन इन दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है। बैरवा के ट्विटर हैंडल पर अब भी 'डिप्टी सीएम' लिखा हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हें पद से हटाए जाने की खबरें महज अफवाह हो सकती हैं। राजस्थान सरकार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, लेकिन राजनीतिक माहौल में इस घटना ने ज़ोर पकड़ लिया है।
आपका ध्यान किधर है? खबर इधर है ????#Rajasthan
— RaGa For India (@RaGa4India) October 4, 2024
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और मोदी जी के परिवार के सदस्य डॉ प्रेमचंद बैरवा की खबर पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है।
राजस्थान में सब वीडियो ढूंढ रहे है जो Le Meridien होटल के रूम नंबर 301 का बताया जा रहा है।
अब इस बात में… pic.twitter.com/VPbipUPlT1
कई लोग मान रहे हैं कि यह मामला एक बड़े सेक्स स्कैंडल का रूप ले सकता है, और वीडियो या फोटो के वायरल होने की संभावना भी जताई जा रही है। हालाँकि, कई लोग सोशल मीडिया पर ही इसे अफवाह भी बता रहे हैं, उनका कहना है कि 2 अक्टूबर को जिस दिन बैरवा को दिल्ली की होटल में होने का दावा किया जा रहा है, उस दिन वो मुखयमंती के साथ जयपुर में गांधी जयंती कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। साथ ही वे जापान से दिल्ली उतरने के बाद किसी होटल में रुके ही नहीं, और जिस होटल का कमरा नम्बर 301 का दावा किया जा रहा है, उस होटल में कमरे 501 नंबर से शुरू होते हैं।
अफवाह बाजों पर सरकार सख्त कार्रवाई करे। आप राजस्थान सरकार के ..
— Gani Singh Chandrawat (@ganichandrawat) October 4, 2024
एक दलित उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचन्द बैरवा जी की इस तरह से अफवाह फैला कर उसके सम्मान और इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हो।
ध्यान रहे सब पर करवाई होनी है। pic.twitter.com/e5uKJ8cmkP
इससे पहले भी राजस्थान के नेताओं से जुड़े ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, जिनमें विवादित वीडियो और फोटोज़ ने सियासी माहौल गरमा दिया था। ऐसे में, 'रशियन' कांड का सच क्या है और इस मामले में कौन से नेता फंसे हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबरों पर पूरी तरह विश्वास करना उचित नहीं होगा।
जगदंबा मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र को देंगे 56000 करोड़ की सौगात, मुंबई को स्पेशल गिफ्ट
पहली बार भारतीय जमीन से हुए पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन, चीन की जरूरत खत्म!