नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की मांग भी की है, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं. उन्हें पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की खुराक दी है. जिसके उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ने सिस्टर निवेदा से कहा, 'लगा भी दी, पता ही नहीं चला.'
प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना वैक्सीन लगाने के उपरांत सिस्टर निवेदा ने मीडिया से बोला, 'सर (पीएम मोदी) को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई है. उन्हें दूसरी डोज 28 दिन के उपरांत दी जाने वाली है. उन्होंने हमसे पूछा कि हम कहां के रहने वाले हैं और टीकाकरण के उपरांत उन्होंने कहा कि लगा भी दी, पता ही नहीं चला. जंहा इस बारें में मोदी जी ने वैक्सीन को लेकर जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने कहा, '‘मैंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली.'
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा- 'कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम वक़्त में असाधारण कार्य किया है. मैं उन सभी लोगों से कोविड का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं. हम सब मिलकर भारत को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त बनाएंगे.' पीएम मोदी ने ट्वीट के साथ ही टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह असमिया गमछा पहने दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए टीका लगवा रहे हैं. उनके साथ इस तस्वीर में सिस्टर निवेदा के अतिरिक्त केरल की रहने वाली एक अन्य नर्स रोसम्मा अनिल भी नज़र आ रही है.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi took his first dose of the #COVID19 vaccine at AIIMS Delhi today. He was administered Bharat Biotech's COVAXIN. pic.twitter.com/VqqBYZDTFU
ANI (@ANI) March 1, 2021
पीएम मोदी के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सियासत शुरू, अधीर रंजन बोले- PM ने पहले क्यों नहीं लगवाई ?
आज कन्याकुमारी में रहेंगे राहुल गांधी, नाव रैली में लेंगे हिस्सा
PNB घोटाला: मेहुल चौकसी को 2027 तक भारत लाना मुश्किल, कोर्ट में लंबा चलेगा मुकदमा