मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलुस से शहर की सड़के लाल हो गई, हर तरफ एक मातम सा छाया हुआ था। हर तरफ सभी के जुबान पर 'हक़ हुसैन' के नारे थे। रात से ही शहर के अलग अलग हिस्सो में ताजिया रखी गयी थी बुधवार को मोहर्रम की दसवी तारीख पर अकीदत मंद बड़े ही अकीदत के साथ ताजिया को लेकर कर्बला की और चल पड़े। शहर की हर सड़क पर ताजियो का ही जुलुस नजर आ रहा था। साथ ही मातम करते हुए लोग।
शिया अकीतमंद कुछ अलग ही अंदाज में मातम करते हुए सड़को पर दिखाई दे रहे थे, जिसमे नोजवान से लेकर बच्चे तक काले लिबाज में नजर आ रहे थे।
किसी के सर से खून निकल रहा था तो किसी के शरीर से खून टपक रहा था। इस वक्त अकीदत मंद या हुसैन के नारे भी लगाए जा रहे थे। जुलुस के साथ महिलाए भी इस मातम में शामिल थी और वो भी अपनी छाती पीटकर मातम मना रही थी। मातम के वक्त लोग अपने हाथो में तलवार लिए हुए थे और या हुसैन के नारे लगाते हुए कर्बला की तरफ चलते ही जा रहे थे। आप भी देखिए तस्वीरे।
डिलीवरी के 1 घंटे बाद बच्ची के मर जाने पर भी पेरेंट्स ने करवाया फोटोशूट