छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसके मुताबिक बाप बेटे समेत गाँव के चार लोगों की शौचालय की टंकी में उतरते ही मौत हो गई, वहीं इस घटना में एक व्यक्ति बीमार हो गया है जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार यह टंकी पिछले तीन महीनों से बंद थी.
घटना के अनुसार इंजा मदनैया नाम के व्यक्ति ने इस टंकी को साफ करने के लिए गाँव के कुछ लोगों को बुलाया था. टंकी को साफ करने के लिए सबसे पहले एक व्यक्ति भीतर उतरा, लेकिन जब उसको आवाज लगाने पर कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला तभी दूसरा व्यक्ति इस टंकी में अंदर उतरा, और उसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. वहीं इसके बाद मदनैया नाम और उसका बेटा भी बारी-बारी से अंदर गए और लौट कर नहीं आए.
मृतकों में मकान मालिक इंजा मदनैया (40), उसका बेटा पंकज इंजा (25) और दो अन्य इंजा शंकर (20) तथा हरिदास कश्यप (35) की मृत्यु हो गई है. बताया जा रहा है काफी समय से बंद रही इस टंकी में कुछ जहरीली गैस होने से इनकी मौत हो गई है. हालाँकि अभी तक पोस्टपार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, जब तक स्पष्ट रूप से इस घटना के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.
निर्मला सीतारमण के पति ने आंध्र के सलाहकार का पद त्यागा