पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम इस तरह असर डालेंगे आपकी रसोई पर

पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम इस तरह असर डालेंगे आपकी रसोई पर
Share:

नई दिल्ली : देश में लगातार पेट्रोल डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं. तेल कंपनियां रोज ईंधन के दाम तय कर रही है. रोज सुबह होते ही बढ़ती ईंधन की कीमतें आम आदमी की कमर तोड़ रही है. लेकिन इन सब के बीच आम आदमी को कहीं से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. एक्सपर्ट की माने तो अभी पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी होने की संभावना नजर नहीं आ रही है.

पिछले पांच दिनों में इतने बढ़े पेट्रोल  डीज़ल के दाम 

- 31/08/2018 को कीमत  78.52 जा पहुंची.
- 01/09/2018  को कीमत 78.68 जा पहुंची.
- 02/09/2018  को कीमत 78.84 जा पहुंची.
- 03/09/2018  को कीमत 79.15 जा पहुंची.
- 04/09/2018 को कीमत 79.31 जा पहुंची.

वही अगर डीज़ल की बात करे तो 

31 Aug 2018 डीजल की कीमत 70.21 प्रति लीटर थी 
01 Sep 2018 डीज़ल की 70.42 रु प्रति लीटर  हो चुका था.
02 Sep 2018 डीज़ल 75.12  प्रति लीटर रुपए पहुंच चुका था
03 Sep 2018 डीज़ल 71.15 रु प्रति लीटर  हो चुका था.
04 Sep 2018 डीज़ल 75.74  प्रति लीटर है. 

आम आदमी पर होगा असर...


इन बढ़े हुए दामों का सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है. पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट महंगा होगा जिससे रोजमर्रा में काम आने वाली सब्जियाँ महंगाई होंगी. इतना ही नहीं आपकी रसोई में आने वाली अन्य वस्तुए भी महंगी होंगी जैसे सब्जियां, फल, दूध और अन्य सामान. ट्रांसपोर्ट के महंगे होने के कारण कपड़े, जूते चप्पल पर भी असर पड़ेगा. 

क्यों बढ़ रहे इतने दाम...


डाॅलर के मुकाबले भारतीय करंसी में लगातार गिरावट जारी है. अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे की तेल की कीमतों और डॉलर रुपये के एक्सचेंज रेट के हिसाब से तेल कंपनियां रोजना डीजल-पेट्रोल के रेट तय करती हैं.  बता दें कि रोजना सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं.

ख़बरें और भी...

51 साल की उम्र में कैंसर से जिंदगी हार गया संगीत का यह सूरमा

स्वच्छता सुविधाएं के मामले में भारत के स्कूलों में हो रही तेज़ तरक्की

उत्तर प्रदेश: B.Ed. के छात्र को मिला अमिताभ बच्चन की तस्वीर वाला एडमिट कार्ड

बूढ़े व्यक्ति संग चोरी-चुपके सगाई करने पर ट्रोल हो रही है यह अभिनेत्री

मध्य प्रदेश चुनाव: क्या भाजपा पर भारी पड़ेगा एससी एसटी एक्ट ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -