सीटों को लेकर कांग्रेस और शरद गुट में तनातनी

सीटों को लेकर कांग्रेस और शरद गुट में तनातनी
Share:

नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और जेडीयू के बागी शरद यादव गुट में तनातनी होने की खबर है.शरद गुट कांग्रेस से गुजरात में आदिवासी बहुल सात सीटों की मांग कर रहा है, जबकि कांग्रेस उन्हें सिर्फ एक सीट देने की बात कर रही है.इसी बात पर दोनों दलों में टकराव बढ़ रहा है .

मिली जानकारी के अनुसार शरद गुट की तरफ से जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष छोटूभाई बसावा की सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के साथ दो दौर की बातचीत विफल हो गई है .सीटों को कम या ज्यादा करने को लेकर दोनों पक्ष राजी नहीं है .कांग्रेस सिर्फ बसावा के लिये एक सीट देने पर राजी है. जबकि बसावा अपने बेटे महेश भाई बसावा सहित पांच दूसरी सीटों की भी मांग कर रहे हैं.  दक्षिणी गुजरात की आदिवासी बहुल 20 सीटों पर बसावा का खासा असर है. बसावा खुद इस इलाके से विधायक हैं. इसलिए शरद गुट इस इलाके की सात सीटों पर अपना दावा जता रहा है.

कांग्रेस के इस रवैये से खुद शरद यादव नाराज बताए जाते हैं. शरद यादव के करीबी सूत्रों के अनुसार उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को चेताया है, कि इस तरह के बर्ताव से गुजरात में भी बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता पर असर पड़ेगा .जिसका खामियाजा गुजरात में भी भुगतना पड़ सकता है.

यह भी देखें

हार्दिक ने दिखाए बीजेपी के खिलाफ तीखे तेवर

टिकट को लेकर बैनर में मुस्लिमों की कांग्रेस को चेतावनी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -