दांतों की सफाई से लेकर जूतों की बदबू तक को दूर करता है बेकिंग सोडा

दांतों की सफाई से लेकर जूतों की बदबू तक को दूर करता है बेकिंग सोडा
Share:

कई चीज़ों के इलाज घर में ही मौजूद होते हैं. लेकिन हमारा ध्यान उस पर नहीं जाता. घर की कई चीज़ों से आप अपनी छोटी मोटी तकलीफ का इलाज कर सकते हैं. आज ऐसे ही हम बात कर रहे हैं घर में रखें बेकिंग सोडा की जो आपकी कई तकलीफ दूर कर सकता है. हम कुछ  खाने की चीज़ों में भी बेकिंग सोडा डालते हैं जिससे उसका स्वाद बढ़ जाता है. सोडा खाने के काम तो आता ही है साथ ही इसके और भी फायदे हैं जिन्हें आप नही जानते होंगे. तो आइये जान लीजिये सोडा और किस किस काम आता है.

* दांतों में सफेदी लाने के लिए स्ट्रॉबेरी को क्रश करके बेकिंग सोडा में मिक्स करें और इस पेस्ट से दांत साफ़ करें. पांच मिनट लगा रहने दें, फिर धो लें. ऐसा हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करे.

* बाथरूम फिटिंग्स चमकाने के लिए भी बेकिंग सोडा पाउडर यूज करें.

* छोटी छोटी चोटों में भी ये मदद करेगा.

* ये जूतों से बदबू हटाने के लिए सोडा यूज़ करे ये बदबू निकाल उसे डीओडराइज कर देगा.

* किसी कीड़े ने काट लिया है तो बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर लगा लें.

* बेकिंग सोडा को कारपेट पर डालें और पंद्रह मिनट बाद वैक्यूम कर लें. यह चमकने लगेगा.

* सब्जियों पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें और साफ़ कपड़े से इन्हे पोंछ लें तो ये साफ़ होजाएंगी.

बिना आयरन के भी कपड़ों से निकाल सकते हैं सिलवटें, ये रहे तरीके

काट ले मच्छर और हो जलन तो इन तरीकों से करें दूर, मिलेगा आराम

घर पर इन तरीकों से ही हटा सकते हैं अपने होंठों के अनचाहे बाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -