कोरोना के खौफ से 'डिजिटल पेमेंट' में आया उछाल, नोटों को छूने से डर रहे लोग

कोरोना के खौफ से 'डिजिटल पेमेंट' में आया उछाल, नोटों को छूने से डर रहे लोग
Share:

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले भारत में भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और इसके चलते लोगों में डर भी बढ़ रहा है। इसी खौफ की वजह से लोग अब करेंसी नोट का उपयोग कम कर रहे हैं और डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। Paytm ने एक बयान में कहा कि डिजिटल भुगतान में जबरदस्त उछाल आया है, क्योंकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं और वह घर से बाहर निकलने और नोटों को छूने से बच रहे हैं।

पेटीएम के एक प्रवक्ता ने बताया की 'हम आम दिनों की तुलना में डिजिटल भुगतान में 20 फीसदी की वृद्धि देख रहे हैं। फरवरी से पेटीएम ऐप पर जाने वाले उपभोक्ताओं और प्रति उपभोक्ता के लिहाज से सेशन की संख्या में भी इजाफा हुआ  है।' बयान में बताया गया है की, 'पेट्रोल पंप और एक-दूसरों के बीच भुगतान जैसे दोहराए जाने वाले ट्रांसक्शन में जबरदस्त उछाल आया है। नकद की जगह ज्यादा लोग पेटीएम को महत्व दे रहे हैं।'

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को बैंकों से डिजिटल भुगतान के इस्तेमाल को बढ़ावा देनेने के लिए कहा था। जानकारों के मुताबिक, कई डिजिटल भुगतान कंपनियों के ट्रांसक्शन में गिरावट देखी गई है, क्योंकि देश में पिछले एक महीने में पेटीएम ने ज्यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पेटीएम 1।6 करोड़ मजबूत व्यापारी आधार (मर्चेट बेस) के साथ डिजिटल भुगतान के मामले में कहीं आगे निकल गया है।

'कोरोना' के कहर से टूटा सोना बाज़ार, डिमांड में आई 75 फीसद गिरावट

कोरोना के कारण Go Air ने रद्द की इंटरनेशनल फ्लाइट्स, जा सकती है कई कर्मचारियों की नौकरी

कोरोना की मार से फिर बिखरा बाज़ार, 1300 अंक टूटा सेंसेक्स

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -