महाकुंभ हादसे पर आया DIG का बयान, कहा- "बैरिकेड्स टूट गए जिसकी वजह से हुई घटना..."

महाकुंभ हादसे पर आया DIG का बयान, कहा-
Share:

प्रयागराज: महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ मचने की वजह से दर्जनों की तादाद में लोग जख्मी हुए और लगभग 30 लोगों की मौके और उपचार के दौरान जान चली गई. जख्मियों का कुंभ इलाके के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार  इस दुर्घटना पर DIG कुंभ और मेला अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहे है. डीआईजी ने बोला है कि ''आज महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ का दबाव बना. इस वजह से बैरिकेड्स टूट गए. इसके बाद भीड़ ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया. कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इसमें 30 लोगों की जान चली गई. 

खबरों का कहना है कि DIG मेला वैभव कृष्ण ने कहा है , महाकुंभ में रात 1-2 बजे के मध्य भगदड़ मच गई थी. इसमें 90 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए थे, जिनमें 30 की जान चली गई. मृतकों में 25 की पहचान भी सफलता पूर्वक की जा चुकी है. अन्य 5 की पहचान की जा रही है.

इसके पहले ख़बरें आई थी कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले संगम इलाके में हादसे के पश्चातलोगों को संगम इलाके से बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग को हटा दिया गया है। खबरों का कहना है कि अब भी संगम तट पर लोगों का तांता लग चुका है। भगदड़ के पश्चात भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने का प्रयास भी किया है। साधु-संतों लोगों से संगम तट न जाने की मांग कर रहे है।

महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से सीएम योगी ने की खास अपील: खबरों का कहना है कि महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री योगी ने अपील की है कि श्रद्धालु अफवाहों पर ध्यान बिलकुल भी न दें, जो जिस घाट पर है वहीं स्नान करे। ‘संयम और सतर्कता बरतते हुए प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही धर्म गुरुओं ने भी श्रद्धालुओं से खास अपील भी की है। इतना ही नहीं स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सभी संगम में स्नान का आग्रह न करें और निकटतम घाट पर स्नान कर लें। लोग अपने शिविर से बाहर निकलने के बारें में न सोचे। अपनी और एक दूसरे की सुरक्षा करें। इतना ही नहीं उन्होंने वैष्णव सम्प्रदाय के प्रमुख संत की हैसियत से सभी अखाड़ों और श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने का आह्वान किया।

मायावती ने जताया दुःख: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाकुंभ में भगदड़ पर BSP चीफ मायावती ने इस बारें में बोला है कि  ''प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।''

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
- Sponsored Advert -