'पाकिस्तान की भाषा बोल रहे दिग्विजय सिंह..', कांग्रेस नेता पर क्यों भड़के सीएम शिवराज ?

'पाकिस्तान की भाषा बोल रहे दिग्विजय सिंह..', कांग्रेस नेता पर क्यों भड़के सीएम शिवराज ?
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज हम उन 40 CRPF शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो खुफिया नाकामी के कारण शहीद हो गए थे। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों को पुनर्वास मिल गया होगा।'

 

इसके जवाब में मध्य प्रदेश में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ये कांग्रेस की आदत हो गई है, सेना पर इस प्रकार की बयानबाजी करना। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनका ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ISI (पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी) के किसी सदस्य ने ट्वीट किया हो। मिश्रा ने आगे कहा कि, 'भारत माता की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वालों पर भी आप तंज कसने से नहीं चूकते हो। मुझे लगता है, ये कांग्रेस की आदत ही हो गई है, सेना के ऊपर इस प्रकार के बयान देना और सुरक्षाबलों के मनोबल को तोड़ना।'

वहीं, राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्वजिय पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय भारत का अपमान करते हैं, लगता है उनकी बुद्धि फेल हो गई। उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है, यह उसकी नाकामी है। वे देश की सेना का तिरस्कार करते हैं। जांच दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के DNA की होनी चाहिए, जो भारत जोड़ने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करती है। सोनिया जी और राहुल जी को इसका जवाब देना चाहिए।'

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि, 'दिग्विजय पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और सेना का मनोबल गिराने का प्रयास करते हैं। जांच तो उनकी होनी चाहिए। देश और सेना के खिलाफ बोलने का बीज उनके दिमाग में कौन डाल रहा है। ये अजूबा है, एक पार्टी का नेता निरंतर, सेना की राष्ट्रभक्ति और बहादुरी पर सवाल उठा रहा है और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है।' बता दें कि इससे पहले भी पुलवामा हमले पर बयान देकर दिग्विजय सिंह विवादों में घिर गए थे। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के भी सबूत मांगे थे।

BBC पर आयकर की कार्रवाई के खिलाफ पूरा विपक्ष ! कांग्रेस-सपा ने एक साथ सरकार को घेरा

'दुनिया की सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बन चुकी है BBC'

अमित शाह की नज़रों में मुख्य विपक्ष कौन ? राहुल गांधी के नाम पर कसा तंज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -