राफेल लड़ाकू विमान भारत आ चुका है. ऐसे में आप जानते ही होंगे राफेल की कीमत को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज यानी बुधवार की सुबह एक ट्वीट किया था. उस दौरान अपने ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा राफेल विमान की कीमत तय करने का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार से राफेल खरीद की कीमत बताने के लिए कहा था. वहीं अब अपने उसी ट्वीट को लेकर उन्होंने माफ़ी मांगी है. जी दरअसल अपने ट्वीट में राफेल की कीमत को लेकर वह एक गलती कर बैठे. बाद में उन्होंने उसी के लिए खेद जाहिर किया.
जी दरअसल उन्होंने सुबह किए अपने ट्वीट में लिखा था, "एक राफेल की कीमत कांग्रेस सरकार ने ₹746 तय की थी लेकिन "चौकीदार" महोदय कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मांग करने के बावजूद आज तक एक राफ़ेल कितने में ख़रीदा है, बताने से बच रहे हैं. क्यों? क्योंकि चौकीदार जी की चोरी उजागर हो जायेगी!! "चौकीदार" जी अब तो उसकी क़ीमत बता दें!!"
क्षमा करें “₹७४६ करोड़” तय की थी। त्रुटि के लिए खेद है। https://t.co/jDxfLniBLH
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 29, 2020
वहीं अब अपने इसी ट्वीट को उन्होंने ठीक किया है. जी दरअसल वह अपने ट्वीट में ₹746 के बाद करोड़ लिखना भूल गए थे. इसी के लिए अब उन्होंने खेद जाहिर किया. हाल ही में उन्होंने अब लिखा, "क्षमा करें "₹746 करोड़" तय की थी. त्रुटि के लिए खेद है." आपको हम यह भी बता दें कि कांग्रेस लगातार राफेल की कीमत को लेकर सवाल उठाती रही है और इस बारे में कई ट्वीट्स भी किये गए हैं.
बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का आंकड़ा, सरकार ने लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ाया
जे पी नड्डा ने बांधे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की तारीफों के पूल
राफेल को भारत लाने वाले हीरो पर गर्व जता रहा है पूरा देश, जानिए है कौन?