कोरोना का कहर हर किसी पर बरस रहा है. जी हाँ, इस समय कोरोना काल चल रहा है और इसी बीच राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर बातें हो रहीं हैं. आप जानते ही होंगे बीते दिनों ही उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना की वजह से मौत हो गई. इसी बीच खबरें आईं कि गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।
सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
१- राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पोजिटिव
२- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास
३- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में।
अब इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, 'ये सनातम हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का परिणाम है।' इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कई सारे ट्वीट किए जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया है कि कैसे सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?'
मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ ५ अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
इसके अलावा उन्होंने आगे ट्वीट किया है 'मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ पांच अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।'
संजय राउत बोले- अगर ऐसा ही चलता रहा तो पीएम मोदी का इस्तीफा मांग सकती है जनता
गुपचुप LoC पहुंचे पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा, सैनिकों से कहा- हर चुनौती के लिए तैयार रहें
नई शिक्षा नीति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- सरकार बताए, इसका रोडमैप क्या है ?