भोपाल: 2019 लोकसभा चुनाव में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा 26/11 हमले के शहीद ATS अध्यक्ष हेमंत करकरे को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भोपाल सीट से साध्वी के सामने चुनावी मैदान में है.
इससे पहले साध्वी ने 26/11 हमले में शहीद ATS प्रमुख हेमंत करकरे के बारे में कहा है कि 'उन्हें अपने कर्मों की सजा मिली है. उन्होंने मुझे गलत ढंग से फंसाया था. हेमंत करकरे मुझे किसी भी तरीके से आतंकवादी घोषित करना चाहते थे.' दिग्विजय सिंह ने साध्वी के आपत्तिजनक बयान पर कहा है कि, 'मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि मैं साध्वी प्रज्ञा के विरुद्ध कुछ नहीं बोलूंगा.' दिग्गी राजा ने कहा है कि, 'निर्वाचन आयोग का स्पष्ट आदेश है, सेना और शहीदों पर कोई बयान नहीं देना चाहिए. हेमंत करकरे जी ईमानदार और निष्ठावान अधिकारी थे जिन्होंने मुंबई हमले में लोगों की जान बचाने के लिए शहादत दी थी.'
आपको बता दें कि साध्वी ने अपने बयान में कहा था कि, 'राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के एक सदस्य को उन्होंने पहुँचाया, हेमंत करकरे को उन्होंने मुंबई बुलाया, मैं उस समय मुंबई जेल में थी. हेमंत करकरे को राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के सदस्य ने बोला कि जब तुम्हारे पास कोई साक्ष्य नहीं है तो साध्वी को रिहा कर दो. सबूत नहीं है तो इनको रखना सही नहीं है, यह गैरकानूनी है. तब करकरे ने कहा कि, मैं कहीं से भी सबूत लेकर आऊंगा, लेकिन इस साध्वी को नहीं रिहा नहीं होने दूंगा. यह उसकी कुटिलता थी. यह देशद्रोह था. वह मुझसे हर तरीके के सवाल पूछता था, ये कैसे हुआ, वह कैसे हुआ. मैंने कहा, मुझे नहीं पता, भगवान जाने कैसे हुआ. तो उसने कहा क्या मुझे यह जानने के लिए भगवान के पास जाना पड़ेगा. तो मैंने कहा, जरूर, अगर आपको जरुरत है तो आप जरूर जाइए.'
खबरें और भी:-
पाक में हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्मान्तरण, लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी की बढ़ी हुई ताकत देख सभी राजनीतिक दलों में मची खलबली : अनिल विज
मैनपुरी में बोली मायावती, कहा- भाजपा को सत्ता से हटाने के नशे में है जनता