नई दिल्ली, मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और इस समय एक चिठ्टी काफ़ी वायरल हो रही है. जो कथित रूप से कांग्रेस के नेता और पूर्व मख्यमंत्री मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह की और से लिखी गयी है. इसे लेकर कांग्रेस में भूचाल आ गया है.
दरअसल , दिग्विजय सिंह के नाम से सोनिया गांधी को लिखी गई इस चिट्ठी में उनकी ओर से 57 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की गई है. इसमें लिखा गया है कि भले ही पार्टी ने मुझे उपेक्षित कर दिया है, लेकिन जब पता चला कि टिकट वितरण को धंधे की तरह चलाया जा रहा है तो मैं चुप न रह सका. दिग्विजय सिंह ने इस चिठ्टी को ट्वीट कर इसे फर्जी बताकर कहा कि मेने ऐसी कोई चिठ्टी नहीं लिखी है और न ही मै 27 अक्टूबर 2018 को एआईसीसी का जनरल सेकेट्री था जैसा कि यह जिस दिन की यह चिठ्टी है .
यह बात मुख्य लिखी हैं इस चिठ्टी में ,
इस में लिखा है - आपको पता होगा की 6 महीने तक मैंने पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए खुद को चुनाव से दूर रखा और पैदल नर्मदा परिक्रमा करता रहा. प्रदेश के नेताओं द्वारा पूरी तरह उपेक्षा और मीडिया द्वारा सवाल उठाए जाने के बावजूद मैं अपने फैसले पर अटल रहा.
खबरें और भी
भारतीय ने किया अमेरिकी विवि पर साइबर हमला, लगा 86 लाख डॉलर का जुर्माना
ब्राइडल शावर में प्रियंका ने पहनी इतने करोड़ की ज्वेलरी, कीमत जानकर पसीने छूट जाएंगे
अब आम आदमी कर सकेंगे रेलवे में भ्रष्टाचार की शिकायत
दीपिका-रणवीर की शादी पर इटली के PM ने कही हैरान कर देने वाली बात
तस्वीरों में बयां स्टेच्यू आॅफ यूनिटी की खूबसूरती