इस समय पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है और इसके कारण सभी अपने अपने घरों में कैद हैं फिर वह स्टार्स हो या आम लोग. स्टार्स की लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक शामिल है. ऐसे में इस जंग के समय में अमिताभ बच्चन और महेशा भट्ट के बाद अब बॉलिवुड के गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार भी सामने आए हैं. जी दरअसल उन्होंने बीते बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर की है और केवल चार लाइन की है और इन 4 लाइनों में उन्होंने पूरी बात ही लिख दी है.
I urge you to #StayHomeSaveLives during this #COVID19pandemic
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) April 1, 2020
Dawa bhi, dua bhi
Auron se faslaa bhi
Ghareeb ki khidmat
Kamzor ki seva bhi
दवा भी दुआ भी
औरों से फासला भी
ग़रीब कि खिदमत
कमज़ोर कि सेवा भी
जी दरअसल दिलीप कुमार के इस लेटेस्ट ट्वीट में कोरोना वायरस से बचने के लिए फैन्स से घरों में रहने की और बाहर न निकलने की अपील की गई है. आप देख सकते हैं अपने ट्वीट में अपनी चार पंक्ति की कविता में उन्होंने लिखा है- 'दवा भी दुआ भी औरों से फासला भी ग़रीब कि खिदमत कमज़ोर की सेवा भी' आप सभी को बता दें कि दिलीप कुमार इन दिनों कम्प्लीट आइसोलेशन में रह रहे हैं ताकि कोरोना के खतरे से बचा जा सके. वैसे दिलीप कुमार अपनी खराब स्वास्थ्य की वजह से पहले भी कई बार हॉस्पिटलाइज हो चुके हैं और ऐसे में उनकी पत्नी सारा उनका पूरा ध्यान रखती हैं.
सायरा बानो एक पल के लिए भी दिलीप को अकेला नहीं छोड़ती हैं वह हमेशा उनके साथ बनी रहती हैं और उनका पूरा ध्यान रखती हैं. इसी क्रम में इस बार भी सतर्कता बरतते हुए दिलीप के लिए यह कदम पहले ही उठा लिया गया है ताकि कोरोना जैसी बीमारी उनके करीब तक पहुंच न सके.
लॉकडाउन के बीच बाहर निकला यह एक्टर, नजारा देखकर उड़े होश
पहले से बेहतर महसूस कर रहीं हैं कनिका
अप्रैल फूल मनाने के लिए इस डायरेक्टर ने खुद को बताया कोरोना पॉजिटिव, हो रहे ट्रोल