बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार पिछले तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. दिलीप कुमार की उम्र 95 वर्ष हो गई है और उनकी स्थिति अब काफी ज्यादा कमजोर होती जा रही है. दिलीप कुमार लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और हाल ही में उनसे मिलने सुभाष घई पहुंचे थे. घई ने दिलीप कुमार की हालत के बारे में बात करते हुए कहा कि 'दिलीप साहब बहुत कमजोर स्थिति में हैं.'
घई दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए काफी ज्यादा इमोशनल हो गए. वो कहते हैं कि 'वो दिलीप साहब से इतना प्यार करते हैं कि उनसे दोबारा मिलने का मन नहीं हो रहा. वो उन्हें इस हालत में नहीं देख सकते. जब भी वो उन्हें देखते हैं तो रोना आ जाता है क्योकि वो 20-22 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और उन्हें अपने भाई की तरह मानते हैं. वो इस समय किसी को भी पहचान पाने में असमर्थ हैं. दिलीप साहब इंडियन सिनेमा के शहंशाह है और आज वे कुछ भी करने में असमर्थ हैं. उनकी भगवान से प्रार्थना है कि वे शांतिपूर्वक बिना किसी तकलीफ के चले जाएं.'
आपको बता दें सुभाष और दिलीप ने 'सौदागर', 'कर्मा' और 'विधाता' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. दिलीप कुमार को 8 अक्टूबर को निमोनिया के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस बात की जानकारी दिलीप की पत्नी सायरा बानो ने दिलीप के ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी थी.
बॉलीवुड अपडेट...
गंभीर बीमारी से पीड़ित दिलीप कुमार फिर हुए अस्पताल में भर्ती, हालत अब भी नाजुक
कार एक्सीडेंट में बॉलीवुड के इस मशहूर कलाकार की हुई मौत
6 घंटे मीटिंग के बाद प्रियंका ने इन्हें दिया शादी के लहंगे का ऑर्डर