दीमापुर - जब से सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बन्द किया है, तब से कालेधन के कुबेरों में कोहराम मचा है. देश में कालेधन के कुबेर अपने काली कमाई को ठिकाने लगाने की नई नई जुगत लगाने में जुटे हुए हैं.
इसी कड़ी में एक मामला नगालैंड का सामने आया है जहाँ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी और सीआईएसएफ ने नगालैंड के दीमापुर एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को 3.5 करोड़ के पुराने नोटों के साथ पकड़ा है. इस व्यक्ति ने जेट विमान से हरियाणा के सिरसा से आज सुबह उड़ान भरी थी.
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के ए.सिंह के रूप में हुई है. इस व्यक्ति को जेट विमान के उतरते ही रोक लिया गया था. बाद में मामला स्थानीय आयकर अधिकारियों को सौंप दिया गया. फिलहाल सुरक्षा अधिकारी इस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. बन्द हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों को इतनी बड़ी संख्या में यह शख्स कहाँ खपाने जा रहा था यह जांच का मुख्य विषय है.
बोनट में लगी आग, हजार के नोट हो गये राख
अपने बेटे की शादी के लिए संदीप पाटिल भी नहीं निकाल पाए बैंक से रुपए