गालो पर डिंपल पड़ना खूबसूरती की निशानी माना जाता है , कुछ लड़कियों के गालो पर नेचुरल रूप से डिंपल पड़ते है , अगर आपको भी गालो के डिंपल बहुत पसंद है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके गालो में भी डिंपल पड़ने लगेंगे ,
1-अगर आप अपने गालो मे डिंपल बनाना चाहती है तो इसके लिए गालो में उस जगह पर जहाँ पर डिंपल पड़ते हैं अपनी अंगुलियों की मदद से हल्का सा दबाये ,और फिर फिर छोड़ दें.अगर आप दिन में कई बार इस प्रक्रिया को दोहराती है तो इससे कुछ ही दिनों में आपके गालों पर डिंपल पड़ने लगेंगे ,
2-गालो में डिंपल बनाना के लिए अपने दोनों गालों को अंदर की तरफ खींचे और अपने होठों को बाहर की तरफ करें, नियमित रूप से इस एक्सरसाइज को कम से कम 15 मिनट करने से बहुत जल्दी आपके गालों पर डिंपल पड़ने शुरू हो जाएंगे.
3-अपने गालो पर डिंपल वाली जगह पर उँगलियों को रख कर हल्का सा दबाये ,और फिर ज़ोर ज़ोर से हांसे , ऐसा करने से गालो में डिंपल आ जाते है ,
4-गालो में डिंपल बनाना के लिए अपने मुंह को चौड़ा करके मुस्कुराएं , ऐसा करने से गालो के मसल्स खिंचने लगते है , और आपके गालो में नेचुरल रूप से डिंपल आने लगते है ,
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पाए पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा
फिजी हेयर्स की समयसा को दूर करती है अमरुद की पत्तियां
गॉर्जियस दिखना है तो पहने वाटर प्रूफ शूज़