कोलंबो : पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान दिनेश चांडीमल को श्रीलंका क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया है. दिनेश चांडीमल की जगह दिमुथ करुणारत्ने को नया कप्तान बनाया है. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट डरबन में जबकि दूसरा टेस्ट पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा.
आज से शुरू होगा न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टी-20 मुकाबला
इन खिलाडियों की हुई टीम में वापसी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी गई है. बताया गया है कि चांडीमल अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे.टीम में तीन नए खिलाड़ियों को मौका मिला है जिसमें बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो, तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज और बाएं हाथ के स्पिनर लसित एंबुल्देनिया शामिल हैं. ऑलराउंडर मिलिंदा सिरिवर्धने की लगभग तीन साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है.जानकारी के लिए बता दें चांडीमल हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में चार पारियों में केवल 25 रन बना ही पाए थे.
अंकिता ने मारी बाजी तो प्रजनेश को हुआ रैकिंग में नुकसान
इस प्रकार होगी नई टीम
टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निरोशन डिकवेला, लाहिरू थिरिमाने, कौशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, कुशल जेनिथ परेरा, मिलिंदा सीरीवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, ओशादा फर्नाडो, एंजेलो परेरा, सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा, विश्वा फर्नाडो, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद शिराज, लक्षण संदाकन, लसित एंबुलदेनिया.
मुंबई विमानतल पर खड़े विमान में बैठा मिला 'उल्लू'
पुलेला गोपीचंद के अनुसार इस बात पर देना होगा ध्यान
आईपीएल से पहले होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाडियों का यो यो टेस्ट