सीधी पेशाबकांड: सीएम शिवराज ने धोए पीड़ित आदिवासी के पैर, मांगी माफ़ी, बोले - मेरा मन बेहद दुखी

सीधी पेशाबकांड: सीएम शिवराज ने धोए पीड़ित आदिवासी के पैर, मांगी माफ़ी, बोले - मेरा मन बेहद दुखी
Share:

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में प्रवेश शुक्ला नामक एक भाजपा नेता एक आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिखाई दिया था। वीडियो पर जमकर हंगामा मचा था, मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया। 

 

रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी गुरुवार (6 जुलाई) को सीधी मामले के पीड़ित परिवार ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम शिवराज ने घटना के लिए आदिवासी दशमत से इस कृत्य के लिए माफी मांगी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरी घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत के पेर धोकर उनका सम्मान भी किया। सीएम शिवराज ने पीड़ित परिवार से कहा कि घटना को लेकर उनका मन बेहद दुखी है।

वहीं दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पेशाबकांड को लेकर पुरे राज्य में हंगामा मचा हुआ है। वही इस मसले पर बुधवार को अलीराजपुर में कांग्रेस नेता ही आपस में भिड़ गए। ये नेता SDM ऑफिस में ज्ञापन देने गए थे। वहां विवाद हो गया तथा दफ्तर से बाहर निकलते ही जूतम-पैजार हो गई। इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दो गुटों के बीच झूमाझटकी देखी जा रही है। मारपीट भी हो रही है। एक महिला नेत्री हाथ में चप्पल लिए हैं तथा पूर्व जिलाध्यक्ष केसरसिंह डावर की पिटाई करते नजर आ रही हैं। कुछ लोग बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। 

CISF के जिम्मे होगी रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा, नए प्लान को शासन से मिली हरी झंडी, लगेंगे अत्याधुनिक उपकरण

एक देश एक कानून की तैयारी तेज, UCC पर केंद्र सरकार ने किया GoM का गठन, पहली बैठक भी संपन्न

समान नागरिक संहिता पर मौलाना ने मुस्लिम समुदाय से की यह अपील, वायरल हो रहा Video

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -