दंगल फिल्म से काफ़ी प्रसिद्धि पाने वाले निर्देशक अपनी आगामी फ़िल्म "छिछोरे" के लिए इन दिनों खूब सुर्खियों में चल रहे है और एक बार फिर से वे दर्शकों का मनोरंजन करने जा रहे है. फिल्म 'छिछोरे' के मज़ेदार ट्रेलर द्वारा दर्शकों को फ़िल्म के प्रति प्रत्याशित कर दिया है, हालांकि क्या आप जानते है कि फ़िल्म के कई दृश्य नितेश तिवारी की निजी कॉलेज लाइफ से भी प्रेरित है.
निर्देशक नितेश तिवारी द्वारा मुंबई के आईआईटी कॉलेज से अपनी पढ़ाई की गई है और उन्होंने यहां पर अपनी ज़िंदगी के कुछ हसीन पल भी बिताए है. साथ ही कॉलेज लाइफ और दोस्ती पर बेस्ड फ़िल्म "छिछोरे" में कई दृश्य नितेश के कॉलेज के दिनों से प्रेरित है और यही वजह है कि फ़िल्म के अधिकतम कॉलेज सीन की शूटिंग आईआईटी मुंबई में की है.
निर्देशक ने आगे कहा है कि मैंने अपने आई.आई.टी के दिनों में चार साल कॉलेज हॉस्टल में गुजारे है और कॉलेज हॉस्टल में लोगो को अजीब नामो से बुलाना जैसे एक परंपरा भी थी. जबकि फिल्म के पोस्टर में जो नाम है वह उनके कॉलेज हॉस्टल से ही मिले है, जिसे हमने पात्रों के अनुरूप बनाया है. इस फिल्म में अहम रोल में सुशांत सिंह और श्रद्धा कपूर है. इसे 6 सितंबर 2019 को रलीज किया जाना है.
'बधाई हो' को मिला नेशनल अवॉर्ड, अब लीड एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
जिम ट्रेनर संग नजर आईं जान्हवी, शॉर्ट ड्रेस में बरपा दिया कहर
जान्हवी की अगली फिल्म का एलान, 'गली बॉय' के इस एक्टर संग करेंगी काम
शाहरुख़ के बेटे संग अनन्या पांडेय ने की पार्टी, देखें तस्वीरें