Google Pixel 2 पर 21 हजार रुपए तक की छूट

Google Pixel 2 पर 21 हजार रुपए तक की छूट
Share:

नई दिल्ली. गूगल का पहला सेल्फ ब्रांडेड स्मार्टफोन गूगल पिक्सल सीमित समय के लिए डिस्काउंट पर मिल रहा है. गूगल का ये स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। 64GB वाले गूगल पिक्सेल 2 की कीमत 61,000 रुपए है इसे आप इस ई कॉमर्स वेबसाइट से इतनी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि गूगल पिक्सेल 2 की ये ऑफर फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल 7 दिसंबर से शुरू होगी और 9 दिसंबर तक रहेगी.

बता दें कि गूगल पिक्सल 2  के दो वैरियंट- 64GB मेमरी (61,000 रुपये में) और 128GB मेमरी(71,000 रुपये में) उपलब्ध हैं. फ्लिपकार्ट इस फोन पर 11,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 49,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा कस्टमर्स अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 39,999 रुपये हो जाती है.

गूगल Pixel 2 की फीचर्स

Pixel 2 की स्क्रीन ओलेड की है और यह फुल एचडी है. पिक्सल 2 में 5.2 इंच का डिस्प्ले है. यह तीन कलर वैरिएंट में आएगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगी.  इसे एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया. यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है. गूगल पिक्सल 2 यूजर हाई रिजॉल्यूशन फोटो और 4K विडियो ऑनलाइन स्टोर कर सकेंगे. पिक्सल 2 में फ्यूज्ड विडियो स्टेबिलाइजेशन फीचर है जिसकी मदद से विडियो शेक कम रिकॉर्ड होता है और कम रोशनी में विडियो ब्लर भी नहीं होता.

इसके कंपनी ने 2 वैरिएंट्स 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किए हैं. पिक्सल 2 का रियर कैमरा 12.2 मेगा पिक्सल है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल है. इसका कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकंड की गति के साथ 4,000 की रेजॉलूशन के साथ विडियोज रिकॉर्ड कर पाएगा. इसकी बैटरी 2700mAh है. पिक्सल 2 में गूगल लेंस फीचर होगा. तस्वीर में से फोन नंबर, ईमेल आईडी निकालकर यूज कर सकेंगे, चीजों के बारे में और जानकारी पा सकेंगे.

गूगल लॉन्च करेगा एंड्रॉयड ओरियो का 'गो' एडिशन

सैमसंग के स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

स्मार्टफोन की लत से हो सकती है ये तकलीफें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -