स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी सी9 प्रो स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर यह स्मार्टफोन 31,900 रुपये में बेचा जा रहा है. सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर भी यह फोन 31,900 रुपये में लिस्ट है. वही नामी ऑफलाइन रिटलेर महेश टेलीकॉम ने Samsung Galaxy C9 Pro की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की खबर है. गैलेक्सी सी9 प्रो स्मार्टफोन को 36,900 रुपए में लांच किया गया था.
सैमसंग के C9 Pro स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दी गयी है. वही इसमें क्वालकॉम के नए चिप स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 6 जीबी की रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी व इस स्मार्टफोन में f/1.9 अपरचर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है.
गैलेक्सी C9 प्रो में 4,000mAh की बैटरी होने के साथ HiFi Codec, सैमसंग पे और NFC सपोर्टिव भी है. अन्य फीचर्स के रूप में 4G LTE, Type-C पोर्ट, जीपीएस आदि फीचर दिए गए है. यह सैमसंग का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसे 6 जीबी रैम के साथ लांच किया गया है.
Moto E4 Plus स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
क्यों खरीदेंगे ओप्पो आर 11 के नए वेरिएंट को आप, जानिए !
SAMSUNG के ये स्मार्टफोन मिल रहे है 6000 रुपए से भी कम कीमत
Samsung Galaxy S8 plus की बिक्री भारत में हुई शुरू, जाने कीमत
Samsung अगस्त तक लांच कर सकता है Galaxy Note 8, जाने कौन से कलर में होगा उपलब्ध
Samsung जल्दी लांच करने वाला है अपने स्मार्ट होम स्पीकर