आप सभी को हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की मर्द फिल्म का वो सीन तो याद ही होगा जिसमें कुत्तों और भारतीयों को अंग्रेजों के होटल में जाने पर रोक दिया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला अचानक से उस सीन की बात क्यों. तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि बात दरअसल, ऐसी ही है कि इस सीन को हमें याद करना पड़ा है.
आपको यही जानकर काफी हैरानी होगी कि भारत में 4 जगहें ऐसी मौजूद हैं जहां खुद भारतीयों के ही प्रवेश पर पाबंदी है. ख़ास बात यह है कि भारत में इन 4 जगहों के मालिक इंडियन ही हैं और यहां केवल विदेशियों के आगमन की ही अनुमति है.
डेक्कन हेराल्ड की माने तो चेन्नई में एक होटल मौजूद है जहां केवल उन्हीं कस्टमर्स को आने दिया जाता है जिनके पास विदेशी पासपोर्ट रहता है और भारतीयों को होटल में न आने देने का नियम भी यहां पर काफी सख्ती से लागू है.
भारत के एक छोट से राज्य गोवा में कई समुद्री बीचेज पर भारतीयों का जाना सख्त मना है और ये सभी बीच विदेेशियों के लिए है. इसके पीछे कारण यह है कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटक नहीं चाहते है कि उन्हें बिकनी में देखकर भारतीय सीटी मारे या फिकरे आदि कसे.
कर्णाटक की राजधानी बंगलुरू का यह होटल खासकर जापानी लोगों के लिए था और इसको लेकर शिकायत भी की गई थी होटल का स्टाफ भारतीयों को नहीं आने देता है. लेकिन फिर नस्लीय भेदभाव करने की वजह से ग्रेटर बंगलुरू सिटी कॉरपोरेशन द्वारा इसे बंद करवा दिया गया था.
भारत के हिमाचल प्रदेश के कसोल में एक कैफे स्थित है इसे लेकर 2015 के मध्य में विवाद हुआ था और यहां के मालिक ने भारतीयों को खाना सर्व करने से भी साफ तौर पर इंकार कर दिया था. बताया जाता है कि कैफे के बाहर भी बोर्ड लगा दिया गया था कि भारतीय लोग यहां प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
VIDEO : समंदर में खिलौने की तरह तैर रही थी कार, जान जोखिम में डाल युवाओ ने...'
अब कैदी भी जिएंगे अय्याशों वाली जिंदगी, जेल में मिली ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा
एक रात में गायब हुआ पुल का हिस्सा, वायल तस्वीरों ने फैलाई सनसनी
21 साल की लड़की ने घूम ली पूरी दुनिया, अब बनने जा रहा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड !