'मणिपुर पर चर्चा करो..', कांग्रेस ने की थी मांग, लेकिन अब गृह मंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जाने से किया इंकार

'मणिपुर पर चर्चा करो..', कांग्रेस ने की थी मांग, लेकिन अब गृह मंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जाने से किया इंकार
Share:

नई दिल्ली: विपक्ष की लगातार मांग को मानते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार (24 जून) की दोपहर 3 बजे मणिपुर के हालात पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक करने वाले हैं। मगर, इस बैठक में कितने विपक्षी नेता शामिल होंगे, इस पर अभी तक संशय कायम है। बता दें कि, तमाम विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस मणिपुर में हिंसा पर चर्चा करने को लेकर लगातार मांग कर रहीं हैं, लेकिन अब जब बैठक का आयोजन किया गया है, तो उसमे शामिल होने के लिए विपक्षी दलों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।   

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि अभी तक हमारे पास विपक्षी दलों की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है की कौन-कौन बैठक में आ रहा है। गृह मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि हमें अब भी उम्मीद है कि विपक्षी नेता मणिपुर के लोगों के हित में संकट का समाधान खोजने के लिए मीटिंग में शामिल होंगे। वहीं, मणिपुर पर चर्चा की लगातार मांग कर रही कांग्रेस ने इस सर्वदलीय बैठक को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में इस बैठक का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

इसके साथ ही कांग्रेस  ने मणिपुर पर 50 से अधिक दिनों के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर उनपर हमला बोला। गुरुवार (22 जून) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था, उन्होंने कहा था कि, 'मणिपुर 50 दिनों से जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई गई है जब प्रधानमंत्री देश में नहीं हैं. यह स्पष्ट है, यह बैठक प्रधानमंत्री के लिए महत्वपूर्ण नहीं है।'

बता दें कि गत माह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 4 दिनों के लिए मणिपुर की यात्रा की थी और शांति बहाल करने के प्रयासों के तहत अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें की थी। उन्होंने राहत शिविरों में मैतेई और कुकी दोनों समुदायों के पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया था। गृह मंत्री ने इस दौरान कहा था कि वह सभी बेघर हुए लोगों को फिर से बसाने की योजना तैयार करेंगे।

'महात्मा जी अब शादी कर लीजिए, आपकी मम्मी कहती है मेरी बात नहीं सुनता..', राहुल को लालू यादव ने दी सलाह, गूंजे ठहाके

370 को लेकर केजरीवाल-अब्दुल्ला लड़े, ममता बोलीं- हमको चोर पार्टी बोलती है कांग्रेस ! एकता बैठक में 'विपक्षी फूट' भी दिखी

भारत में 82 हज़ार करोड़ Google और Amazon करेगा 1 लाख करोड़ का निवेश, पीएम मोदी से मिलकर किया ऐलान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -