Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म ने बीते माह भारतीय ग्राहकों के लिए तीन नए प्लान पेश किए थे। ये नए सब्सक्रिप्शन प्लान मौजूदा प्लान्स को रिप्लेस कर देंगे। 1 सितंबर से, तीन नए Disney+ Hotstar प्रभाव में आ जाएंगे, इसलिए मौजूदा उपयोगकर्ताओं को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी रखने और बगैर किसी समस्या के अपनी पसंदीदा फिल्में एवं वेब सीरीज देखने के लिए उन्हें अपग्रेड करना होगा।
वही भारत में Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान अब 499 रुपए से आरम्भ होता है तथा एनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए 1499 रुपए तक जाता है। वर्तमान में Disney+ Hotstar भी भारतीय ग्राहकों को तीन प्लान लॉन्च करता है, जिसमें 299 रुपए का मंथली प्लान, 399 रुपए का वीआईपी प्लान तथा सालाना 1499 रुपए का सब्सक्रिप्शन पैक सम्मिलित है।
Disney+ Hotstar ने लॉन्च किए ये नए प्लान्स:-
499 रुपए का सब्सक्रिप्शन प्लान
899 रुपए का सब्सक्रिप्शन प्लान
1499 रुपए का सब्सक्रिप्शन प्लान
Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन कैसे खरीदें:-
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नया Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान 1 सितंबर, 2021 से लागू होगा। तीन सब्सक्रिप्शन प्लान्स में से एक क्रय करने के लिए, आप बस Disney+ Hotstar के आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं।
डेल्टा वेरिएंट से डरा फेसबुक, बदला अपना ये फैसला
तमिलनाडु आईटी विभाग ने निकाली बंपर भर्तियां
मात्र 2 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर, नितिन गडकरी ने दी बड़ी जानकारी