भोपाल: वेब सीरीज़ तांडव को लेकर घमासान मचा हुआ है। चारों तरफ से इस वेब सीरीज़ को बैन किये जाने की मांग जारी है। आप जानते ही होंगे यह वेब सीरीज़ 15 जनवरी को रिलीज़ हुई है और इसे अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया गया है। इसके रिलीज के बाद से इस पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस वेब सीरीज़ पर हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के आरोप लगे हैं और अब इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर जमकर विरोध हो रहा है। इसी बीच हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अमेज़न के सीईओ जेफ बेज़ोस के नाम सोशल मीडिया के ज़रिए खुला ख़त लिख डाला है।
हिन्दू देवता शिवजी के चेहरे पर क्रॉस बनाना, हिन्दू आस्था के साथ मज़ाक़िया व्यवहार है। ऐसे सीरिज़ के बैन की माँग करता हूँ। ऐसे फ़िल्म फ़िल्म निर्माता के सोच पर हमको हमला करना होगा ताकि फिर से कोई ये गलती ना कर सके। #tandavban #tandavwebseries
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 18, 2021
इस खत में उन्होंने सीरीज़ को ना हटाने की स्थिति में अमेज़न के बहिष्कार की चेतावनी दी है। केवल यही नहीं बल्कि सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी एक्शन लेने की मांग की है। वैसे हम आपको बता दें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय अमेज़न के अधिकारियों को पहले ही समन भेज चुका है। फिलहाल सारंग के ट्वीट के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने ट्वीट में अमेज़न सीईओ को टैग किया है। खत में वह लिखते हैं- 'प्राइम की वेब सीरीज़ तांडव के बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ कंटेंट ने दुनियाभर के 100 करोड़ से अधिक हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। मैं आपसे सीरीज़ को हटाने की मांग करता हूं, नहीं तो अमेज़न का बायकॉट देखने के लिए तैयार रहिए।' आप देख सकते हैं उन्होंने अपने ट्वीट में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी टैग किया है।
।@PrimeVideoIN पर "तांडव" सीरीज़ में बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है इसे लेकर @amazon के CEO को सूचित किया है कि इस सीरीज़ को अपने प्लेटफ़ार्म से तत्काल प्रभाव से हटाऐं। केंद्रीय मंत्री @PrakashJavdekar जी को भी इस पर सेंसरशिप को लेकर पत्र लिखा है। pic।twitter।com/2oSjO8yo6C
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 18, 2021
वहीँ इससे पहले एक अन्य ट्वीट में सारंग ने लिखा था- 'हिन्दू देवता शिवजी के चेहरे पर क्रॉस बनाना, हिन्दू आस्था के साथ मज़ाक़िया व्यवहार है। ऐसे सीरिज़ के बैन की मांग करता हूं। ऐसे फ़िल्म फ़िल्म निर्माता के सोच पर हमको हमला करना होगा ताकि फिर से कोई ये गलती ना कर सके। हिन्दू देवता शिवजी के चेहरे पर क्रॉस बनाना, हिन्दू आस्था के साथ मज़ाक़िया व्यवहार है। ऐसे सीरिज़ के बैन की माँग करता हूँ। ऐसे फ़िल्म फ़िल्म निर्माता के सोच पर हमको हमला करना होगा ताकि फिर से कोई ये गलती ना कर सके। #tandavban #tandavwebseries' आपको हम यह भी बता दें कि इस वेब सीरीज़ को लेकर कई पुलिस स्टेशन में शिकायतें भी दर्ज करवा दी गई है।
PF से पेंशन के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आ सकता है बड़ा फैसला
दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 6 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग बोला- अभी नहीं मिलेगी राहत
जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी फर्मों का किया भांडा फोड़, 1 को किया गिरफ्तार