पार्टी आलाकमान को कांग्रेस नेता ने लिखा पत्र, कहा- 'शिवसेना और NCP नेताओं...'

पार्टी आलाकमान को कांग्रेस नेता ने लिखा पत्र, कहा- 'शिवसेना और NCP नेताओं...'
Share:

मुंबई: महाराष्‍ट्र की गठबंधन सरकार में एक बार फिर से मतभेद नजर आ रहा है। अब इसे लेकर मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्‍वबंधु राय ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिख डाला है। इस पत्र में उन्‍होंने शिवसेना और एनसीपी नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के कारण कांग्रेस की छवि खराब होने की बात कही है। केवल यही नहीं बल्कि उन्‍होंने आलाकमान से समय रहते इस बात पर कठोर फैसला लेने के लिए भी कहा है।

उन्होंने यह भी कहा है कि, 'गठबंधन में यकीन और सामंजस्‍य की कमी है। आप देख सकते हैं कांग्रेस आलाकमान को लिखे पत्र में विश्‍वबंधु राय ने लिखा है, 'कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता की उपेक्षा हो रही है। ऐसे में महाराष्‍ट्र महाविकास आघाड़ी सरकार से कांग्रेस और जनता का नुकसान हो रहा है। इसके कारण इस सरकार में बने रहने का कोई औचित्‍य नहीं दिख रहा है। यह गठबंधन कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।'

इसके अलावा उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि, 'इन सब बातों को देखते हुए भविष्‍य में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को सहयोगी दलों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में महाराष्‍ट्र में कांग्रेस पार्टी और इसके कार्यकर्ताओं का भविष्‍य देखते हुए समय आ चुका है कि आलाकमान कोई कठोर निर्णय ले।' पत्र में आगे वह लिखते हैं, 'महाराष्‍ट्र सरकार के सहयोगी दलों के नेताओं व उनके परिजनों के नाम अलग-अलग घोटालों में सामने आ रहे हैं। कई जांच एजेंसी आरोपों की जांच कर रही हैं। ऐसे में गठबंधन में शामिल कांग्रेस की छवि आम लोगों में खराब हो रही है। इसका वोटरों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।'

ब्रिस्बेन में खोला गया लॉक डाउन, लेकिन अब तक नहीं टला कोरोना का संकट

राजद्रोह केस में कंगना रनौत को मिली राहत, 25 जनवरी तक नहीं होगी गिरफ्तारी

स्पाइसएक्सप्रेस ने स्पाइसटैग का दिया परिचय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -