छिन्दवाड़ा से शुभम सहारे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा। जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप सक्रिय समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया ज्योति सिंह बिछुआ नाम की एक महिला जो कि जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती है।
जिसको तत्काल 4 यूनिट ऐ पॉजिटिव प्लेटेस्ट लग रही थी। महिला की स्थिति बहुत गंभीर थी । महिला के परिजन दिन भर से हलाकान परेशान हो रहे थे,, किंतु उन्हें प्लेटेस्ट हेतु रक्तदाता नहीं मिल पा रहै थे। क्योंकि प्लेटेस्ट फ्रेश ब्लड से निकालकर लगाई जाती है। जिला अस्पताल ब्लड बैंक में उपयुक्त मात्रा में ब्लड होने के बावजूद भी प्लैटेस नहीं उपलब्ध हो पा रही थी। फोन से सूचना प्राप्त होने पर समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने अपने जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के सभी ए पॉजिटिव रक्त दाताओं को फोन के माध्यम से आग्रह किया।
जिसमें जिला जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे, राजा खान,नईम खान ,शाहनवाज कुरैशी सहित चार यूनिट रक्त दाताओं सहर्ष भाव से मानव सेवा में नि:शुल्क अपना रक्तदान कर महिला के प्राण बचाने में सहायता किया। यह रक्तदान प्राइवेट ब्लड बैंक छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। तीन रक्तदान हेतु वाहिद खान चांदामेटा का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
'शादी की बात की तो जान से मार दूंगा', कांग्रेस के इस नेता पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के आरोप
मंत्रालय में युवक ने लगाई फांसी, डॉ. रमन ने CM बघेल से पूछ डाला ये सवाल