पटनाः जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार की मौत के मामले में उनकी पत्नी को ही गिरफ्तार किया गया है। रोहतास के डीएसओ की मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई के दौरान पत्नी बेबी को गिरफ्तार किया गया है। सासाराम मॉडल थाने की पुलिस पटना के नाला रोड स्थित आवास से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें लेकर देर शाम सासाराम पहुंची।
इस मामले में डीएसओ के पूर्व चालक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है डीएसओ के भाई ने इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी सात अगस्त की देर रात सासाराम की ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर सी.पांच से डीएसओ का शव बरामद हुआ थाण् दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने शव बरामद किया थाण् डीएसओ के दोनों हाथों की कलाई की नस कटी हुई थी अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हुई थी। डीएम व एसपी की मौजूदगी में शव को बरामद कर पुलिस ने दूसरे दिन यानी आठ अगस्त को पोस्टमार्टम कराया था। शुरुआती जांच में पुलिस आत्महत्या मान कर जांच कर रही थी।
लेकिन, उसी दिन डीएसओ के भाई संजय कुमार ने मॉडल थाने में डीएसओ की पत्नी बेबी देवी व पूर्व निजी चालक सुधीर राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने निजी चालक को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, बेबी देवी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।