इस समय कोरोना वायरस के बढ़ते कहर ने सभी को हैरान कर दिया है. इसके कारण दिल्ली में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों को सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है और उन्होंने पलायन करना शुरू कर दिया. आप जानते ही होंगे लोग पैदल ही अपने घरों को चल दिए और बस अड्डे पर भीड़ लगी और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. ऐसे में कुछ लोगों ने इसे दिल्ली सरकार की लापरवाही करार दिया और अब इसी के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
As an upset Indian citizen, I would like to ask Mr. @ArvindKejriwal ...In most difficult times like these when the country needs funds, why are you spending crores of money on your personal advertisements on news channels?
— Divya Khosla Kumar (@iamDivyaKhosla) March 30, 2020
हाल ही में दिव्या खोसला ने एक ट्वीट में लिखा, 'एक परेशान नागरिक के तौर पर मैं अरविंद केजरीवाल से ये पूछना चाहती हूं कि इस कठिन समय में जब पूरे देश को फंड्स की जरूरत है, आखिर वो क्यों न्यूज चैनल में अपने निजी विज्ञापन पर इतने पैसे खर्च कर रहे हैं?' इस समय दिव्या के इस ट्वीट के बाद लोग दो हिस्सों में बंट चुके हैं और जमकर भास् शुरू हो चुकी है. इसमें कुछ यूजर ने लिखा कि 'दिव्या सिर्फ केजरीवाल सरकार से ही सवाल क्यों पूछ रही हैं उन्हें केंद्र से भी ऐसे सवाल पूछने चाहिए.' इस के साथ कुछ लोगों ने दिव्या की बात का समर्थन करते हुए कहा कि, 'केजरीवाल सरकार ने यूपी-बिहार के लोगों के साथ पक्षपात कर उन्हें जानबूझकर दिल्ली से बाहर निकाला है.'
आप सभी को बता दें कि दिव्या खोसला के पति भूषण कुमार टी सीरीज के मालिक हैं और उन्होंने बीते दिनों ही पीएम केयर फंड में 11 करोड़ रुपये दान किए हैं. जी हाँ, आपको बता दें कि इस बात जानकारी देते हुए भूषण कुमार ने लिखा, 'आज, हम सब एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि सभी मदद करें. मैं और टी सीरीज परिवार पीएम केयर फंड में 11 करोड़ की राशि दान करते हैं. हम मिलकर इससे लड़ सकते हैं. जय हिंद.' खैर दिव्या के बारे में बात करें तो इन दिनों वह म्यूजिक वीडियोज में काम करते दिखाई दे जाती हैं.
कोरोना वायरस के बीच हुई सलमान खान के भतीजे की मौत, शोक में डूबा परिवार
Lockdown के बीच खराब हुई ट्विंकल की तबियत, मास्क लगाकर हॉस्पिटल पहुंचे अक्षय