दिवाली हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार होता है. दिवाली के दिन भगवान श्री राम, रावण का वध करके माता सीता जी और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे और उनके आने की खुशी में सभी अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया था. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी दिवाली का त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. दिवाली आने से पहले लोग अपने घरों की सफाई करते हैं और दिवाली के दिन दीयों से अपने घर को सजाते है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सभी लोग पटाके जलाते हैं और मिठाई बांटकर एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन आज का समय डिजिटल हो गया है और ऐसे में हर कोई व्हाट्सअप और फेसबुक के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं देता है. तो हम आपके लिए आज कुछ दिवाली शायरी और दिवाली कोट्स लेकर आए है जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दें सकते हैं.
लक्ष्मी आए इतनी कि
सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े
आपका इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में
आप बने सरताज,
यहीं कामना है हमारी
आपके लिए,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
झिलमिलाते दीपों की
रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
शुभ दीपावली!
ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात
लाए,
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!
दीपावली आए तो
रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम
धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली
फुलझडि़यां
सबको भाए..
आप सबको दीपावली
की शुभकामनाएं!
दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली!
इस दिवाली में यही
कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
दिवाली के अवसर पर
यही दुआ है दिल से
हैप्पी दिवाली!
दिवाली पर सब कामों की सिद्धि के लिए जरूर पढ़े यह मंत्र
दिवाली पर आधी रात को पढ़े यह मंत्र, इतना पैसा आएगा कि संभाला नहीं पाएंगे
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हुआ असर, अब तमिलनाडु में पटाखों पर हुआ समय तय